खबर सहारनपुर बेहट तहसील से
पूर्व विधायक नरेश सैनी जी की मेहनत लाई रंग
मिर्ज़ापुर पोल, सुन्दरपुर मार्ग के नौरंगपुर,
कुरड़ीखेड़ा के बीच चछराव नदी पर जल्द बनने जा रहा पुल
1036.35 लाख रुपए की लागत से बनेगा पुल
क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर पूर्व विधायक नरेश सैनी जी एवं सरकार का जताया आभार
बरसात के दिनों में होती थी बड़ी समस्या मुख्य जगहों से टूट जाता था संपर्क
पूर्व विधायक श्री नरेश सैनी जी के अथक प्रयासों के चलते बेहट क्षेत्र की लंबे समय से चलती आ रही मांग नौरंगपुर कुर्दिखेड़ा के मध्य चाचाराव नदी पर पुल आखिरकार बनने जा रहा है प्रदेश सरकार द्वारा जनता की मांग को पूरा किया इसके लिए उनका हार्दिक आभार
इससे भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से जो ग्रामवासियों का बाहरी संपर्क टूट जाया करता था तथा आए दिन क्षेत्रवासियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता था
पुल बनने से ज्यादातर क्षेत्र लोगो को समस्याओं से मिलेगा छुटकारा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़