पखांजूर के माटोली चौक में संचालित हो रहा है अवैध खाद की ! पखांजूर
08/12/2024
पखांजूर क्षेत्र में माटोली में राधारानी कृषि केन्द्र प्रो.ध्रुव मजुमदार उम्र 12 से 13 वर्ष की होगी के नाम से अवैध तरीके से कृषि दुकान क्षेत्र के कृषि अधिकारियों के मिलीभगत से संचालित हो रही है। बात उजागर तब हुई जब दिनांक 06/12/24 को क्षेत्र के एक किसान ने राधारानी कृषि केन्द्र में आकर गलत तरीके से दिए डीएपी 18 46 के स्थान पर टीएसपी खाद दे दिया गया। जिससे उस किसान को फसल को नुक्सान पहुंचा कि शिकायत करने दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार खोखन मजुमदार को गलत खाद दिए जाने की बात कही तो वह भड़क गया। विवाद उस किसान के साथ आए साथी किसानो के कारण और भड़क गया जिस पर दुकानदार ने पखांजूर थाने में फोन करके घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस द्वारा मामला शांत कराया गया एवं कृषि विभाग के अधिकारी मनोज सरकार (एडीओ) द्वारा दुकान में पहुंच कर खाद का सैम्पल लेकर आगे जांच हेतु भेजा गया एवं दुकान पर खाद विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। संचालक द्वारा कहा जा रहा है कि कांकेर उपसंचालक कृषि का हाथ मेरे उपर है।
यहां पर यह सोचने वाली बात यह है कि इस अवैध रूप से संचालित कृषि दुकान पर मामूली कार्यवाही होना कृषि विभाग की संलिप्तता को दर्शाता है।अब देखने वाली बात यह होगी कि अवैध रूप से संचालित कृषि दुकान पर क्या कार्यवाही होती है।