बैंकर्स के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन
प्रशासन के सहयोग से 03 जून 2021 को श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट के सत्संग सभागृह में 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच की आयु वर्ग के बैंकर्स को कोरोना वेक्सिनेशन हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी.आर. नाईक, जिला संयोजक श्री आर.एस. इन्डेरिया, अग्रणी जिला अधिकारी श्री राजेश अम्बोलिकर, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के बैंक प्रबंधक श्री अमित गुप्ता एवं मध्यप्रदेश सेन्ट्रल बैंक ऑफिसर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश टी. जेठानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ श्री नाईक द्वारा मेडिकल स्टाफ के सहयोग की सराहना एवं उनके अभिनंदन से प्रारंभ किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त प्रबंधक श्री ढलवानी के सहयोग का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सर्वप्रथम सेन्ट्रल बैंक इण्डिया के सहायक प्रबंधक श्री हिमांशु सक्सेना को टीका लगाया गया। इस शिविर में 300 से अधिक बैंक स्टाफ को टीकाकरण किया गया।