संभागीय आयुक्त कार्यालय में शहीदों की स्मृति में रखा गया दो मिनिट का मौन
ग्वालियर 30 जनवरी 2025/ देश की आज़ादी के लिए अपना बलिदान देने वाले अमर शहीदों को शहीद दिवस पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में 2 मिनिट का सामूहिक मौन रखकर याद किया गया और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो महात्मा गांधी जी पुण्य तिथि 30 जनवरी को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट के मौन के बाद संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने शासकीय सेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता एवं स्वतंत्रता मिलने के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृतियां सदैव संजो कर रखें और उनकी शहादत का सम्मान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
ठीक प्रातः 11 बजे शासकीय सेवकों द्वारा शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन रखा गया। सामूहिक मौन में संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री सहित संभागीय आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
क्रमांक/249/25