खबर सहारनपुर के
तीतरों से
कपड़े की दुकान में लगी आग, हजारों रुपए का कपड़ा जला
सहारनपुर तीतरो के मेंन बाजार में रावलपिंडी वाले की दुकान में आग लगी। हजारों रुपए का कपड़ा जलकर राख हुआ।
मेंन बाजार में सुभाष रावलपिंडी वाले की कपड़े की थोक दुकान है। सुभाष बंसल 5:00 बजे दुकान बंद कर सहारनपुर चला जाता है। और सुबह 10:00 बजे दुकान खोलना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नवनीत अग्रवाल ने जब अपनी दुकान खोली तो उसके बराबर में कपड़े की दुकान में दुआ निकलते हुए देखा। तो आसपास के दुकानदारों को बताया नवनीत ने सामने दुकानदार से चाबी लेकर दुकान खोली तो उसमें आग की लफ्ट उठ रही थी। देखते ही देखते दीपक सब्जी वाला, योगेश कुमार, ऋषभ जैन, अजय कुमार, राकेश कुमार सहित अनेक दुकानदार व वह दुकान के स्टाफ ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। जिससे हजारों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। बताया जाता है की सुबह 7:00 बजे के करीब दुकान में विद्युत सर्किट के कारण आग लगी है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़