इंडियन टीवी न्यूज़ से शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी -प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामनवमी के पावन पर्व पर आज नवमी में दिन शहर के सभी विभिन्न देववालय में हवन पूजन भंडारे के साथ जवारे का विशाल जुलूस बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ नाचते देवी भागते के धुन में गाते हुए काली नाचते हुए। जिसमें बावली टोला मरही माता भट्ठा मोहल्ला खेर माई भीमराव चौक मडिया से सभी प्रमुख पांडवों के साथ में माता की अद्भुत शक्ति जो कि अपने मुंह में लोहे का बना लेकर देखने को मिला जिसको देखने के लिए शहर के सभी जगह से माताएं बहने पुरुष हो या बुजुर्ग सभी माता के जयकारे के उद्घोष के साथ में भक्तिमय में दिखाई दिए। अंत में श्रद्धा भाव आस्था के साथ कटनी नदी गाटर घाट में जवारे विसर्जित किए गए।