गरीब के बने आशियाने के सामने दबंगों द्वारा कब्जा कर दीवाल खड़ी कर टीन पाटन किया, आज रात नींव भर हो सकता है निर्माण कार्य, पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर नही मिल रहा न्याय ।।
अमौली/फतेहपुर।।
जनपद के एक गांव में दबंगों ने घर के सामने ही करवा डाला मकान निर्माण जिसको रोकवाने को लेकर पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई थी फिलहाल न्याय नही मिल सका। मामला जनपद के अमौली विकास खंड के इटरा गांव का है जहां गांव के निवासी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच चार्ज में बैठी प्रियंका चौधरी को बृहस्पतिवार को प्रार्थना पत्र दिया था और बताया कि गांव के ही दबंग प्रवत्ति के शिवसागर सिंह पुत्र बद्री सिंह अपने बेटों सहित एवं पूर्व प्रधान रामकुमार निषाद से मिली भगत कर घर के सामने ही मकान निर्माण करवा रहे हैं बन रहे मकान से हमारे एक ही घर में निवास कर रहे चार भाई जयशंकर उमाशंकर रामशंकर श्रीराम व घर के परिवार वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। एक घर लंबा परिवार होने से समस्या उत्पन्न हो रही है आने वाले समय में भी समस्या से जूझना पड़ेगा। एक सप्ताह पूर्व निर्माणाधीन मकान का विरोध कर उपजिलाधिरी बिंदकी को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया था कि हमें हमारे परिवार वालों को धमकाया जा रहा है और घर के सामने जबरन कब्जा कर मकान निर्माण कराया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना पाते ही पहुंचे हल्का लेखपाल ने जानकारी में बताया कि जीएस की जमीन है जिसमे शिवसागर उक्त लोगों ने कब्जा कर मकान बनवा रहे हैं प्रार्थी को संतुष्ट कर निकलने के लिए आठ फीट का रास्ता दिया जायेगा प्रार्थी इस बात से संतुष्ट न होकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मकान को ध्वस्त कराकर सामने से रास्ते की मांग कर न्याय की गुहार लगाई थी। परंतु शुक्रवार को शिवसागर उक्त लोगों के द्वारा गिट्टी मोरम गिराया जा रहा है यह देख सुन की रात को जबरन निर्माण कार्य कराया जायेगा इस बात को लेकर पीड़ित के दिलो में खलबली मच गई और फिर बिंदकी तहसील के एसडीएम को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।