आपको बता दें कि वर्तमान समय में चित्रकूट जिले में सिर्फ दस्यु गौरी यादव गैंग ही बचा है और समय समय पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की पहुंच को हरबार चकमा देकर फरार हो जाता है, वर्तमान में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अपनी पूरी पुलिस फोर्स को दस्यु गौरी यादव के सफाये हेतु लगा रखा है जिसकी तलाश में आये दिन पुलिस टीम जंगलों में दिनरात काम्बिंग कर तलाश कर रही है।इसी क्रम में आज भी आई.जी.रेंज की एंटी डकैती टीम प्रभारी शिव प्रसाद रावत, जिला एंटी डकैती टीम के प्रभारी श्रवण कुमार सिंह व पुलिस चौकी ददरी माफी के प्रभारी सूबेदार बिंद द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ दस्यु उन्मूलन विशेष अभियान के तहत बहिलपुरवा व मारकुण्डी क्षेत्र के घनघोर जंगलों में विशेष सघन काम्बिंग की गई व जंगल क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी अपील की गई कि आप लोगों को डकैतों से डरने की आवश्यकता नहीं है आपकी सुरक्षा व सेवा में पुलिस दिनरात जंगलों में काम कर रही है और आपलोग डकैतों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें आपलोगों का नाम पता भी गुप्त रखा जायेगा। सघन काम्बिंग अभियान में पुलिस टीम के साथ उपनिरीक्षक अनिल साहू,आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी रहीश खान आदि अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट, जितेन्द्र मोहन शुक्ल एडवोकेट, पत्रकार मानिकपुर चित्रकूट