जिला प्रशासन द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई के फलस्वरूप 16 बलात श्रमिकों को रिहाई दिलाई गई और उन्हें सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज जिला चिकित्सालय पहुँचकर इन श्रमिकों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर कन्याल ने बताया कि सभी श्रमिकों को आवश्यक चिकित्सा जांच के उपरांत कल शिवपुरी स्थित “अपना घर” आश्रम भेजा जाएगा, जहाँ उन्हें सुरक्षा और सहारा मिलेगा। इसके पश्चात उनके परिजनों तक पहुँचाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी श्रमिकों का संपूर्ण विवरण रिकॉर्ड में संधारित किया जाए तथा इस बात की ट्रैकिंग की जाए कि वे सकुशल अपने परिवारों तक पहुँचें। जिला प्रशासन इस दिशा में पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट