विकास खण्ड बरखेड़ा के सचिव पर सीधा आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सचिव एक आवास पर बीस हजार रुपए मांग रहे हैं जिसके चलते विकास खण्ड बरखेड़ा के गांव जगदीशापुर में नहीं मिल पा रहा पात्रों को सरकारी आवासों का लाभ। लिस्ट में नाम होने के बाबजूद भी सचिब और प्रधान की मिली भगत से पात्र आवास से
विकास खण्ड बरखेड़ा के सचिव पर सीधा आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सचिव एक आवास पर बीस हजार रुपए मांग रहे हैं
जिसके चलते विकास खण्ड बरखेड़ा के गांव जगदीशापुर में नहीं मिल पा रहा पात्रों को सरकारी आवासों का लाभ।
लिस्ट में नाम होने के बाबजूद भी सचिब और प्रधान की मिली भगत से पात्र आवास से रह गए वंचित
प्रेम वती पन्नी में रह रही है जो की ये दोनो आखों से अंधी है बरसात के दिनों में दूसरे के घर का आसरा लेकर जीवन यापन करती है।
केतुका देवी जो की झोपड़ी में गुजारा कर रही है।
गांव के लोगों तथा पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र वर्मा ने सीधा सचिव सुबोध जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव की माग पर जो लोग 20000 देने में असमर्थ होते हैं उनको आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा
पीलीभीत से अवनीश कुमार ब्योरा चीफ़ इडियन टीवी न्यूज़