
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर-मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
*गांव गांव जाकर जनचौपाल के तहत लोगों को जागरूक कर रही खाकी*
*अवैध कच्ची शराब से होने वाली जनहानि तथा दुष्प्रभावों से बचने को इस अवैध कुटीर उद्योग को कहें ना*
एटा शुक्रबार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बदरिया में क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात जगदीश चन्द्र द्वारा सोशल मीडिया तथा ग्रामवासियों से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में समस्त ग्रामवासियों जिसमें महिलाएं भी शामिल थी, की कच्ची शराब के बारे में मीटिंग की गई। चूंकि पूर्व में गांव वासियों द्वारा कच्ची शराब उतारने का प्रचलन रहा है तथा अवैध कच्ची शराब से मानव जीवन को होने वाले दुष्प्रणामों के बारे में बारीकी से समझाया गया समस्त ग्रामवासियों का अपेक्षित सहयोग भी मिला है, एवं समस्त ग्रामवासियों ने भविष्य में कभी भी अवैध कच्ची शराब को न बनाने की शपथ ली।