दिनांक 29 मई 2025: आज जब हमारी टीम गौतम बस्ती से कोहिमा की ओर जा रही अधूरी फोरलेन सड़क पर पहुँची, जहाँ करबी आंगलोंग प्रवेश कर (एंट्री टैक्स) वसूली का गेट लगाया गया है, तो वहां ट्रक चालकों से बातचीत के दौरान एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
कई ट्रक चालकों ने बताया कि उनसे जबरन अवैध एंट्री टैक्स वसूला जा रहा है। इस पर ट्रक चालकों ने गहरी नाराज़गी और निराशा जताई। उन्होंने कहा कि एक तो सड़क पूरी नहीं बनी है, ऊपर से करबी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) द्वारा वहां टैक्स वसूली का गेट लगाकर अवैध वसूली की जा रही है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है, तब तक करबी आंगलोंग प्रशासन किस अधिकार से एंट्री टैक्स वसूल रहा है? यह टैक्स किस आधार पर और किसके आदेश से लिया जा रहा है?
इस पूरे मामले को लेकर अब जनता और वाहन चालकों की ओर से करबी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) से स्पष्ट जवाब मांगा जा रहा है। परिषद को इस अवैध टैक्स वसूली पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और जांच कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
रिपोर्ट: दुलु दत्ता, ब्यूरो चीफ, करबी आंगलोंग, असम