*श्री* *विजयनगर । महात्मा गांधी जीवन दर्शन सिमिति द्वारा ,कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान*

*श्री* *विजयनगर से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र सिंह राठौड़ कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान* आज महात्मा गांधी जीवन दर्शन सिमिति द्वारा ,कोरोना महामारी के दौरान किये गए सराहनीय कार्य के लिए,आंगनवाड़ी कार्मिकों (कोरोनायोद्धा) को प्रशस्ति पत्र देकर संम्मानित किया गया।।।
इस अवसर पर मुख्यातिथि नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष श्री संतोख सिंह कामरा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन सिमिति संयोजक प्रीतम सिंह कामरा,सहसंयोजक ताराचंद सामरिया,अरोड़वंश अध्यक्ष प्रेम नागपाल,कपड़ा कमेटी अध्यक्ष नरेश कुमार चुघ(लक्खा),यूथ अध्यक्ष मनीष कुमार,बिलोचिया ग्रामपंचायत सरपंच कृष्ण बशीर,शिवपुरी (29 जीबी ग्रामपंचायत )सरपंच मोहिनी देवी,गोपाल मेघवाल,, राजकीय बालिका उ*मा* विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु जी व समस्त स्टॉप उपस्तिथ रहे।।

Leave a Comment