*रेल परियोजना जल्द पीपल्दा विधानसभा मे शुरू हो, युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहुचाई अपनी मांग*

*रेल परियोजना जल्द पीपल्दा विधानसभा मे शुरू हो, युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहुचाई अपनी मांग*

इटावा-15 जुलाई शुक्रवार

पीपल्दा विधानसभा मे रेल परियोजना की बजट घोषणा हुई पर घोषणा के साथ रेल परियोजना धरातल पर नहीं उतर पाई, सिर्फ चुनावो मे वादे कर जनता को लुभाकर वोट लिए जाते है पर समय अनुसार आम जन की सुविधाओं मे बढोत्तरी नही हो पाती। ओर चुनाव जीतने के साथ ही सरकार द्वारा अपने द्वारा किए वादों को भुला दिया जाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन जगंम ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को ट्वीट पर रेल परियोजना जल्द शुरू करने की मांग की । जगंम ने बताया वक्त के साथ आमनागरीको सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए वक्त है जनप्रतिनिधि रेल परियोजना का कार्य जल्द शुरू करे।
लम्बे समय से धोषणा हुई पर अब तक अमल नहीं हुआ,युवाओं ने बताया की
पीपलदा विधानसभा क्षेत्र मे रेल परियोजनाओं का कार्य जल्द शुरू हो हम परिवहन मंत्री से मांग करते है की जल्द भारत सरकार से इस मामले मे बात करे 

कोटा से शाहबाज अहमद की रिपोर्ट

Leave a Comment