
खबर छुटमलपुर सहारनपुर से
नगर पंचायत छुटमलपुर के संत नगर में गली नंबर 6 में पानी की टंकी में निकल रहे सपोलिये क्षेत्रवासी में दहशत का माहौल मिली जानकारी के अनुसार संतनगर गली नंबर 6 में पिंकी सैनी पत्नी कृष्णा सैनी ने बताया जैसे ही उसे पानी की आवश्यकता पड़ी और पानी की टंकी को खोला तो भिगोने में पानी लिया तो देखा की टंकी से पानी में सपोलिये तैरते मिले ये सब देखते ही पिंकी दहशत में आ गई और ये बात उसने आस पड़ोस में बताई इसकी सूचना अधिशासी आधिकारी नगर पंचायत छुटमलपुर को भी दी गई वही जब इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को लगी तो मीडियाकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया लेकिन हैरत की बात है लगातार पानी की टंकी की लीकेज के बारे में समाचार पत्र के माध्यम से एवम् अधिशासी अधिकारी को सूचना देने के बाउज़ुद पानी की बरबादी की लिंकेज बंद नही हो पा रही है हो सकता है ये जीव जंतु पानी के लीकेज के सहारे ही पानी की टंकी तक पोच रहे हो जिसकी वजह से कोई भी बड़ी घटना हो सकती है आखिर इसका कौन होगा जिम्मेदार अब देखना है अधिकारी इस घटना से संझान लेकर क्या कार्यवाही करते है
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़