
प्रयागराज के मुस्तफा कॉम्प्लेक्स के पीछे झुगी झोपड़ी में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने के बाद सारी झुग्गियां जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पूरा प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आगे लगने के बाद किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। झुग्गियों में आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा तफ़रा मच गई। करेली थाना की पुलिस भी इस दौरान मौके पर मौजूद रही । आग लगने की वजह पता नहीं लग सकी। दमकल की तीन गाड़िया आग बुझाने ने पूरी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं झुग्गियों में आग लगने के बाद आसपास के लोग काफी हैरान हो गए।
अंज़र हाशमी,रिपोर्टर, प्रयागराज