सीएचसी प्रभारी ने कस्बे में किया निजी अस्पतालों का निरीक्षण
फतेहगंज पश्चिमी। स्थानीय खिरका सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा ने स्वास्थ्य टीम के साथ कस्बा में चल रहे निजी अस्पतालो का निरीक्षण किया। जिनमें से दो अस्पताल के पंजीकरण से संबंधित अभिलेख मौके पर मौजूद नहीं मिलने पर अगले दिन शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली के कार्यालय में आकर दिखाने का नोटिस दिया है।
जानकारी के मुताबिक बरेली मुख्यचिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को स्थानीय सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा ने कस्बा में चल रहे एक दर्जन से अधिक प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया। संचित शर्मा के मुताबिक निरीक्षण के दौरान कस्बा के शाही रोड पर मौजूद अलीशा नर्सिंग होम और दिल्ली रोड पर मौजूद लाइफ लाइन अस्पताल में मौजूद मिला डॉक्टर स्टॉफ पंजीकरण से संबंधित कोई कागजाद नहीं दिखा सके। जिसके चलते उन्हें अगले दिन शुक्रवार को पंजीकरण के अभिलेख मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बरेली कार्यालय में भेजने का चेतावनी नोटिस दिया है। संचित शर्मा ने बताया अगर शुक्रवार को निजी अस्पताल संचालक अभिलेख नहीं दिखा सके तब निजी अस्पताल को अवैध मानते हुए खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली