
जालंधर-पठानकोट हाइवे पर कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई हुआ दर्दनाक हादसा
Itn news ( प्रिंस ठाकुर ब्यूरो चीफ होशियारपुर)
बीते कल मुकेरियां से 4 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे जालंधर-पठानकोट पर स्थित कस्बा मुसाहिबपुर के नजदीक कार के बेकाबू होकर पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई और व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी से पता चला कि यह दोनों लड़के सगे भाई थे, गांव नाहरपुर के रहने वाले थे, इनके पिता का मक्खन सिंह है,
संदीप (उम्र 22) व सिकंदर (उम्र 25) अपनी कार पर सवार होकर मुकेरियां की तरफ से अपने गांव नाहरपुर को आ रहे थे। जैसे ही वह कस्बा मुसाहिबपुर में पड़ते lucky ढाबा के नजदीक पहुंचे तो एक आवारा जानवर अचानक उनकी कार के आगे आ गया। उसे बचाते-बचाते उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई।
जिसमे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई और सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी दोनों टांगे पुरी तरह फैक्चर हो गईं
पुलिस की सहायता से दोनों को सिविल अस्पताल मुकेरियां में लाया गया। सिकंदर की गंभीर हालत को देखते हुए एमरजैंसी डॉक्टर ने आगे रेफर कर दिया,
पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।