कई दिनों बाद जगी पुलिस की नींद, कृष्णा नगर में जुए के अड्डे पर छापा चार आरोपी गिरफ्तार, बाइक और नकद जब्त
सूर्या परमार, शुजालपुर
शाजापुर के शुजालपुर। लंबे समय से शांत पड़े इलाके में एक बार फिर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित रेलवे पटरी के पास जुए के अड्डे पर छापा मारकर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
एसडीओपी निमेष देशमुख थाना प्रभारी शिव कुमार यादव”के निर्देशन में एसआई विजय खत्री और एसआई मनोहर सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना और अपने गोपनीय तंत्र के आधार पर यह दबिश दी। पुलिस ने मौके से 9300 रुपए नकद और चार मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी।