Raj mishra
Singrauli
मजौना खदान मे सहकार ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा अवैध रूप से रेत का खनन और परिवहन लगातार चालू
प्रशासन की मेहरबानी रेत ठेकेदारों की मनमानी
सिंगरौली जिले के देवसर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मजौना खदान से
अवैध रेत का खनन और परिवहन लगातार कई महीनो से चल रहा है सहकार ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और लोकल ठेकेदार के द्वारा अवैध रेत का खनन और परिवहन करवाया जा रहा है खदान की सीमा कही है और खनन कहीं और किया जा रहा है जिससे रेत ठेकेदार ने राजस्व और सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं
40 से 50 फीट नीचे बड़ी-बड़ी पीसी मशीन लगा करके रेत निकाला जा रहा है
धारदार पानी से रेट निकासी किया जा रहा है महानदी का जलस्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में जल संकट मर्डरआता जा रहा है आसपास के सभी कुएं हैंड पंप तालाब बावड़ी आदि सब सुख रहे हैं जलस्तर नीचे जा रहा है
जिससे सभी ग्रामवासी आक्रोशित हैं
ग्राम वासियों का कहना है की कंपनी और रेट ठेकेदार दोनों लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं यह लोग धारदार पानी से रेत निकलते हैं और अपनी सीमा के बाहर यह लोग अवैध रेत का खनन और परिवहन कर रहे हैं जगह-जगह 40 से 50 फीट गड्ढे बना दिए गए हैं छोटे-छोटे बच्चे नदी की ओर स्नान करने या सच करने के लिए जाते हैं पशु अपनी प्यास बुझाने के लिए नदियों की ओर जाते हैं और कई ऐसे पशु हैं जिनकी इन गड्ढों में जाने की वजह से मौत भी हो चुकी है जब हमलोगो ने इसका विरोध किया तो लोकल ठेकेदार के द्वारा डराया गया धमकाया गया और यह कहा गया कि तुम लोग हमारा कुछ नहीं कर पाओगे सब हमारे जेब में है
अभी हाल में ही एक घटना हुई है मजौना खदान से लेकर के और देवसर मार्केट तक पूरे रोड में हर जगह रेत ही रेत है बाइक सवार एक 20 साल का युवक मजौना तरफ से देवसर की ओर जा रहा था और ग्राम सहुआर में रेत की वजह से फिसलने से उसके सिर मे गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई वह युवक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था न जाने ऐसी कितनी घटनाएं रोज हो रही हैं लेकिन प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है
अब देखना यह है सिंगरौली प्रशासन मध्य प्रदेश सरकार इनके खिलाफ क्या एक्शन लेती है क्या कार्यवाही करती है या जनता की आवाज यूं ही दबाई जाती रहेगी