
खबर सहारनपुर से
थाना बेहट,थाना सरसावा,थाना गंगौह,थाना रामपुर मनिहारान,थाना तीतरों,थाना फतेहपुर एवम कोतवाली नगर प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर
थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा,जिलाबदर बदमाश,पकड़े गए जिलाबदर अपराधी का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने
थाना बेहट के उपनिरीक्षक अजब सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ काफी मशक्कत के बाद शाकुभंरी गेट के पास से गिरफ्तार किया,यह बड़ा बदमाश
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने किया,बाईक चोरी की घटना का सफल अनावरण,चोरी की बाईक के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी दुष्कर्म के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई,चेकिंग के दौरान बाल अपचारी गिरफ्तार
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा हत्या की घटना को अंजाम देने वाला वांछित अभियुक्त,अवैध असलहा बरामद
इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए पकड़े 2 शातिर वारंटी
थाना तीतरों प्रभारी सुरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित युवक काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार
थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए 2 लोगों का शांतिभंग में किया चालान
कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने स्कूटी चोरी करने वाले को किया गिरफतार,चोरी की स्कूटी हुई बरामद,पकड़े गए वाहन चोर का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
इंस्पेक्टर सुनील नागर की पुलिस टीम ने किया एक और चोरी की घटना सफल अनावरण,एक शातिर चोर नकदी एक चांदी के सिक्को के साथ गिरफ्तार
इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल व एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह एवम तोताराम ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान कस्बा बेहट स्थित शाकुभंरी गेट के पास से एक जिलाबदर बदमाश उस्मान पुत्र अकरम निवासी कस्बा बेहट को किया गिरफतार।पकड़ा गया यह बदमाश पहले भी छेड़छाड़/ 2/3 गैंगस्टर एक्ट जैसे गम्भीर मामलों में जेल जा चुका है तथा जिसे माननीय न्यायालय जिला मेजिस्ट्रेट द्वारा अप्रेल माह 2025 मे धारा 10 यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम में जिलाबदर भी किया गया था,बावजूद इसके यह बदमाश बेहट क्षेत्र में ही पुलिस टीम को चकमा देने के प्रयास में पकडा गया,जिसकी गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ अभी हाल ही में हुई मोटर साइकिल चोरी की घटना का जोरदार खुलासा करते हुए एक बाईक चोर को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया।पकड़े गए इस शातिर वाहन चोर आसू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र अल्लारक्खा निवासी हरपाल थाना रामपुर मनिहारान ने यह बाईक सरसावा क्षेत्र से ही चुराई थी,जिस वाहन चोरी के मामले पर सरसावा पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए इस बाईक चोर आसू उर्फ आस मौहम्मद को चेकिंग के दौरान गांव नसीरपुरा से किशनपुरा की और जाने वाली पुलिया के पास से बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक उम्मेद कुमार,सब इंस्पेक्टर विजय कुमार एवम महिला उपनिरीक्षक खुश्बू ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी को किया गिरफतार।जिस पर धारा 3/4 पोक्सो एक्ट की कार्रवाई भी की गई।इसके अतिरिक्त थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने एक हत्याकांड के मामले में फरार हत्याभियुक्त को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि गांव मुंडाखेडी निवासी विनोद कुमार के भतीजे फौजी विक्रांत पंवार की अप्रैल माह 2025 मे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस हत्याकांड में फरार चल रहे विशाल उर्फ बिल्ला पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम रग्गड माजरा थाना छिछरौली यमुनानगर हरियाणा को बुढ़िया के पुल के पास यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया।इस हत्याभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व उनकी पुलिस टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।पकड़े गए हत्याभियुक्त की निशानदेही पर घटना प्रयुक्त एक देशी तमंचा व नाल में फंसा हुआ कारतूस भी बरामद कर लिया गया।इसके अलावा इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद कुमार एवम देवेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशौ का कड़ाई के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटियों श्रवण पुत्र अरविंद एवम आकाश पुत्र विश्वास दोनों ही निवासी ग्राम मोहनपुर गाड़ा को दबिश के दौरान किया गिरफतार।जबकि थाना तीतरों प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त जावेद पुत्र आस मौहम्मद उर्फ आशू निवासी ग्राम धानवा को चेकिंग के दौरान फुसगढ की पुलिया के पास से उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही जावेद उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसे साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आपस में दंगा फसाद कर क्षेत्र के शांत माहौल को खराब करने के प्रयास में लगे दो लोगों आरिश पुत्र नसीम निवासी कलसिया थाना बेहट एवम तौय्यब पुत्र साजिद निवासी ग्राम खुजनावर का शांतिभंग में किया चालान।और यही नहीं कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रचित यादव ने स्कूटी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर वाहन चोर अंकुर पुत्र सुनील निवासी आवास विकास कालोनी को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया।इस शातिर वाहन चोर अंकुर को पुलिस टीम ने पांवधोई नदी स्थित पार्किंग के पास से पकड़ा।जिसका अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक वेदप्रकाश ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर सचिन पुत्र चन्द्रपाल निवासी लेबर कालोनी प्रकाश लोक कालोनी थाना कुतुबशेर को आर सिनेमा के सामने वाली गली से किया गिरफतार।जिसके कब्जे से चोरी के 4 सफेद धातु के सिक्के व 2000 रूपए नकद भी बरामद किए।पकड़े गए इस शातिर चोर का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।यह सामान इस शातिर चोर ने किशनपुरा स्थित एक मकान का ताला तोड़कर चुराए थे,जिसे सिक्को सहित पकड़ लिया गया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़