अखिल राजस्थान महिला एवं विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष को कठूमर संघ की कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन।

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा

अखिल राजस्थान महिला एवं विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष को कठूमर संघ की कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन।

कठूमर:- अखिल राजस्थान महिला एवं विकास संयुक्त कर्मचारी संघ कठूमर की अध्यक्ष सीमा चौधरी की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष छोटे लाल बुनकर, अलवर जिला अध्यक्ष लतेश शर्मा व दोसा संघ की अध्यक्ष सुशीला महावर के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को कस्बे में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाा अध्यक्ष लतेश शर्मा ने कहा कि हम स्वाभिमान व हक की लड़ाई लड़ रहे हैं हम, जिसे अकेला लड़ा नहींं जा सकता, जब मिट्टी मिल जाती है तो ईट का निर्माण कर देती है। जिस पर अपना आशियाना बनाया जाता है। इसलिए हमें संगठित होकर अपने हक के लिए लड़ा़ई लड़नी होगी। कार्यक्रम में मंच संचालन रामोतार टोडा ने किया।
इधर संघ की उषा शर्मा व लता मंगेश ने बताया कि
कठूमर संघ के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को बैठक के बाद ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी व साथियों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलवाने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मानदेय के रूप में न्यूनतम मजदूरी से कम नहीं दिये जाने, स्वयं सहायता समूह की बकाया पोषाहार राशि का शीघ्र भुगतान करने, आंगनबाड़ी को एन एन एम प्रशिक्षण में 15% आरक्षण देने तथा आंगनबाड़ी कार्मिकों की बकाया मानदेय राशि का भुगतान करवाने सहित आदि मांगे रखी गई। कार्यक्रम में थान सिंह, सुरेश शर्मा, कप्तान चौधरी, राकेश बेरवा, ओम प्रकाश शर्मा, गोविंद सिंह, रामोतर बसेठ, जवाहर सिंह आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment