
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,,,,,,,,,,,, संयुक्त मोर्चा की हड़ताल 14 वें दिन भी जारी – मटकी फोड़ कर किया प्रदर्शन,,,,,,
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की हड़ताल के 14वें दिन में आंदोलनरत अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए नित नए प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार 2 अगस्त को आंदोलनरत अधिकारी कर्मचारियों ने सिर पर काली मटकी रखकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया बाद में मटकी फोड़ कर विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतर आई है इसीलिए हठधर्मिता को तोड़ने के लिए काली मटकी फोड़ कर सरकार को संदेश देना चाह रहे हैं ताकि सरकार अपनी जिद को छोड़कर कर्मचारियों के हित में निर्णय ले सके। मोर्चा के पदाधिकारियों के अनुसार संयुक्त मोर्चा के द्वारा जिले की सभी जनपदों में इस तरह के प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध दर्ज कराया जा रहा है।
बता दें कि पिछली 22 जुलाई से जिले भर के पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य विभागीय संगठनों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। हड़ताल कर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए एकजुट हुए संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अधिकारी और कर्मचारियों ने मांग पूरी ना होने तक लगातार आंदोलन जारी रखने की बात कही है।