मुरैना 19 जुलाई, 2025 /विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि गांव, गरीब, किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार लगातार सड़क, बिजली, पानी और पंचायतों के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। सरकार की मंशा है कि गांव में पंचायत के अंतर्गत चल रही योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर लोगों को मिल सके इसके लिए लगातार पंचायत भवनों का निर्माण चल रहा है। यह बात उन्होंने दिमनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपी में 1 करोड़ 12 लाख 5 हजार रुपए की लागत से तीन पंचायत भवनों का भूमि पूजन करते समय कही। उन्होंने ग्राम गोपी, बावड़ीपुरा और कमतरी में 37 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत भवनों का भूमि पूजन किया।
इस अवसर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, समाजसेवी कमलेश कुशवाह, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, जनपद अध्यक्ष सुश्री मधुरिमा तोमर, समाजसेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव