रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
जयपुर में युवक की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे (जामडोली) जाम कर दिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो जमकर धक्का-मुक्की हुई। दुकानों पर पथराव किया। इससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक जवान भी घायल हो गया। सुबह 9 बजे से आगरा रोड पर अफरा-तफरी का माहौल है।
मामला बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारी 50 लाख रुपए मुआवजा, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी, जामडोली थानाधिकारी के निलंबन (सस्पेंड), फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई जैसे मांगों पर अड़े हैं।