ट्रिब्यून ट्रस्ट प्रबंधन ने शिरोमणि पत्रकार भूषण सूद और डॉ. हिमांशु सूद को सम्मानित किया
अमलोह(अजय कुमार)
ट्रिब्यून ट्रस्ट प्रबंधन ने प्रेस क्लब चंडीगढ़ में आयोजित एक विशेष समारोह में शिरोमणि और वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद और फतेहगढ़ साहिब जिले के पत्रकार डॉ. हिमांशु सूद को सम्मानित किया। यह सम्मान ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा और पंजाबी ट्रिब्यून की संपादक अरविंदर पाल कौर ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी दीर्घकालिक और ईमानदार सेवाओं के लिए दिया। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि सूद परिवार की तीसरी पीढ़ी लगातार ईमानदारी के साथ संस्थान को उत्कृष्ट सेवाएं दे रही है। इस अवसर पर ट्रिब्यून ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा और पंजाबी ट्रिब्यून की संपादक अरविंदर पाल कौर शिरोमणि पत्रकार भूषण सूद और पत्रकार डॉ. हिमांशु सूद को सम्मानित करते हुए।