सेमी गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन एमपी का प्रांतीय संयुक्त सचिव सह प्रदेश प्रभारी मीडिया नियुक्त
उज्जैन ( विशाल जैन )मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन केंद्र उज्जैन में पदस्थ देवव्रत द्रोणावत को सेमी गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन एमपी के प्रांतीय संयुक्त सचिव सह प्रदेश मीडिया नियुक्त किया गया तथा उनसे आशा की गई की समय-समय पर वे दिए गए कार्यों को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाएंगे और निगम के कर्मचारियों के हित में कार्य करेंगे इस दोरान कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका हार फूल की माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया स्वागत करता में मुख्य रूप से लीलाधर कहार, विशाल जैन, रविंद्र सिंह पवार उमाशंकर खींची ,विष्णु कुमावत ,ओ पी वर्मा ,राम सिंह मालवीय, बालकृष्ण देवड़ा ,विष्णु बैरागी जी बागोरा जी ,एवं आदि समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।