जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा
*खेरली में सांसद दियाकुमारी का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत*
कठूमर:- खेरली कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राजसमंद सांसद दियाकुमारी एवं भरतपुर लोकसभा की सांसद रंजीता कोली का भव्य स्वागत किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायतीराज चुनावों के चलते कामा (भरतपुर) जाते हुए खेरली में सांसद दियाकुमारी एवं सांसद रंजीता कोली का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा साफा बांधकर,पुष्पमाला देकर एवं तलवार भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया
इसी के साथ सांसद दियाकुमारी ने बताया कि यह तूफानी दौरा नही है इस दौरे का सिर्फ एक ही मकसद है की पंचायतीराज चुनावो में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत और सशक्त बनाना है उमड़ी हुई भीड़, लोगो के प्यार और कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए गए सम्मान को देखते हुए सांसद दियाकुमारी ने सभी का अभिवादन किया और साथ ही कहा की जिस तरह से आप सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे है मजबूती प्रदान कर रहे है उस हिसाब से भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष संजय गीजगढ़िया,पूर्व विधायक रमेश खींची, मनोहरलाल शर्मा, संजय ताम्बी, नरपत यादव, बाबूलाल सैनी, प्रीति रानी, दक्षिण जिला उपाध्यक्ष श्वेता जैन, शैलेश समूची, ओमप्रकाश लालपुरिया, सतीश मंगल, अशोक गुप्ता, हरवीर गुर्जर एवम राहुल राजपूत सहित अनेकों भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।