जयपुर . प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक पंचायत समिति परिसर कठूमर में उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में हुई आयोजित।

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा

प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक पंचायत समिति परिसर कठूमर में उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में हुई आयोजित।

कठूमर:- बैठक में ब्लॉक की सभी प्रकार के कार्यो की वित्तीय संबंधित कार्य पर चर्चा व अन्य कई योजनाओं सहित बिजली पानी सडक व ब्लॉक में होने वाले नए कार्यों के उपर सघन चर्चा की गई। एस एफ सी एवं एफएफसी योजना की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन, सौंखरी फार्म को रीको को ट्रांसफर करने का अनुमोदन व सौंख जीएसएस को शीघ्र चालू करने को लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई। बैठक में विकास अधिकारी समय सिंह मीण, अतिरिक्त विकास अधिकारी यशवंत शर्मा, सहायक विकास अधिकारी शिवचरण मीणा, विष्णु बंसल, कैलाश चंद,योगेश टॉक,राजेश जाटव,योगेश सैनी,बाबूलाल मीणा एवं अन्य सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment