प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी जिला प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश ,,,,,,,,,,अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री बंद एवं कार्यवाही को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम महेश मंडलोई को सोंपा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री से घरेलू हिंसा बढ़ गई है आये दिन महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है शराब ठेकेदार की शासन प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों के साथ सांठगांठ की शह पर ठेकेदार के द्वारा अवैध बिक्री की जा रही है और ठेकेदार के हौसले बुलंद है दोषियों पर कार्यवाही हो और अवैध शराब बिक्री बंद हो ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि डिंड़ौरी जिले में अंग्रेजी शराब के ठेकेदार के द्वारा अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है अंग्रेजी शराब प्रतिबंधित क्षेत्रों में धड़ल्ले से मिल रही है ठेकेदार के गुर्गे हर जगह शराब उपलब्ध करवा रहे हैं डिंड़ौरी नगर में भी आसानी से अंग्रेजी शराब ठेकेदार के गुर्गो के द्वारा बेची जा रहीं है जबकि माँ नर्मदा नदी होने के कारण डिंड़ौरी प्रतिबंधित क्षेत्र है अवैध शराब की बिक्री से घरेलू हिंसा बढ़ रही है महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है वैसे भी कोरोना महामारी के कारण काम धंधे नहीं है और थोड़ा बहुत मिल भी रहा है तो वो भी शराब की भेंट चढ़ रही है डिंड़ौरी जिला आदिवासी क्षेत्र होने के कारण ठेकेदार के गुर्गो के द्वारा आसानी से अवैध तरीके से शराब बेची जा रही हैं शासन प्रशासन के जवाबदार अधिकारियो की सांठगांठ से ग्रामीण क्षेत्रों के होटल ढाबा और किराना दुकानों में भी अंग्रेजी शराब मिलती है इसीलिए अंग्रेजी शराब के ठेकेदार के हौसले बुलंद है और जिले के हर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब आसानी से मिल रही हैं जिससे युवा वर्ग भी शराब की लत से अछूते नहीं है!
*महिला कांग्रेस ने मांग कि*
अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाए और दोषी दोषियों पर सख्त कार्यवाही किया जाए जिससे महिलाएँ अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में जिला महिला कांग्रेस डिंड़ौरी आंदोलन करने पर मजबूर होगी और जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन और प्रशासन की होगी इस अवसर पर मालती तिवारी, सुमन बाई, रुकमाणी बाई, रूबिना परस्ते एवं महिला कांग्रेस की सदस्य उपस्थित रही!