पत्रकार समुदाय ने पंजाब सरकार से फील्ड पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की अपील की
अमलोह(अजय कुमार)
प्रेस क्लब अमलोह और पत्रकार संघ अमलोह ने शिरोमणि एवं वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद और पत्रकार जसवंत सिंह गोल्ड के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गोल्ड स्वीट्स नाभा रोड पर एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें केक काटने के बाद पत्रकार समुदाय की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री सूद ने समस्त पत्रकार समुदाय का धन्यवाद किया और मांग की कि पंजाब सरकार अपनी पहल के आधार पर फील्ड पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करे और पीले कार्ड धारकों को भी पेंशन योजना के अंतर्गत लाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरप्रीत सिंह गिल, बृज भूषण गर्ग, प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत सिंह घुम्मन, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अनिल लुटावा, वरिष्ठ पत्रकार केवल सिंह, गुरचरण सिंह जंजुआं, रविंदर कौर, चेयरमैन स्वर्णजीत सिंह सेठी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष रजनीश डल्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नाहर सिंह रंगीला, अजय कुमार अमलोह, लखवीर सिंह, जगदीप सिंह मानगढ़, धर्म सिंह रायेवाल, डॉ. हिमांशु सूद, एसडीओ संजीव धीर, सुंदर लाल झट्टा, रवि ढीढ़सा, सोनी भट्टो, काला भट्टो, महेंद्रपाल भट्टो और विजय कुमार विक्की आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि जहां श्री सूद और गोल्ड का जन्मदिन जुलाई माह में आता है, वहीं उनके पुत्रों आदि का जन्मदिन भी जुलाई माह में आता है। पत्रकार समुदाय ने दोनों परिवारों को बधाई दी और उन्हें पुस्तकें और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन: पत्रकार समुदाय भूषण सूद और जसवंत सिंह गोल्ड को पुस्तकें और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।