विद्यालय में टिटनेस तथा डिप्थीरिया का किया गया टीकाकरण तथा स्वास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी।
मामला क्षेत्र बबेरू अंतर्गत कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव का है जहां पर आज लगभग 11:00 बजे किशोर किशोरियों को टीडी के 10 एवं 16 वर्ष की आयु पर टीका तथा स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श के तहत किया गया टीकाकरण जिसमें टिटनेस डिप्थीरिया का किया गया टीकाकरण विद्यालय के लगभग 50 से ज्यादा छात्र/छात्राओं को लगाई गई वैक्सीन तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णावतार चतुर्वेदी के द्वारा मौसमी बीमारी संचारी रोग टिटनेस, डिप्थीरिया, मलेरिया, डेंगू के बचाव हेतु छात्राओं को जानकारी दी तथा साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छ पानी, संतुलित आहार, सब्जी, सलाद, खाने की सलाह दी तथा रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें घर की साफ सफाई एवं नाली में पानी न जमा होने दें अपने फ्रिज कूलर की नियमित सफाई करें ज्यादा दिन तक पानी ना रखें उसमें कीटनाशक दवा का प्रयोग करें ताकि मच्छर ना बैठ सके टीकाकरण में उप स्वास्थ्य केंद्र बेर्रांव के प्रदीप राय ,S,S, सर्वेश राय,B,H,W, आशा सेवापति, सुनीता, रीता, संगीता ,आदि ने वैक्सीन में सहयोग प्रदान किया।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट