
ब्रेकिंग न्यूज़
पीलीभीत पीएसएफ कृषक सेवा केंद्र की वर्षो से नहीं हुई रंगाई पुताई।
पीलीभीत पूरनपुर महादिया के पीएसएफ कृषक सेवा केंद्र में वर्षों से रंगाई-पुताई न होने एवं उसमें साफ-सफाई न होने से बड़ी-बड़ी झाड़ियां उँगने से सांप-कीड़े दौड़ते नजर आने लगे है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।
पूरनपुर पीलीभीत आसाम मार्ग रोड से महादिया जाने वाले मार्ग पर पीएसएफ कृषक सेवा केंद्र वर्षों से संचालित है। इस केंद्र से क्षेत्र के किसानों को खाद आदि सामग्री वितरित की जाती है। मगर इस कृषक सेवा केंद्र में वर्षों से रंगाई-पुताई न होने से तथा साफ-सफाई न होने से केंद्र के बाहर एवं अंदर बड़ी-बड़ी झाड़ियां तथा घास उग आई है। जिससे केंद्र के अंदर एवं बाहर सांप-कीड़े दौड़ते नजर आने लगे है। जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। इधर कुछ किसानों ने उच्चधिकारियों को पत्र भेजकर साफ-सफाई कराने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट फूलचंद राठौर पीलीभीत