प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,,,,, ➡️ नक्सल प्रभावित ग्रामों के निर्माण एवं विकास कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा
➡️ कलेक्टर श्री झा ने नक्सल प्रभावित ग्रामों के निमार्ण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली
===========
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि नक्सल प्रभावित 54 ग्रामों के निर्माण एवं विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। जिससे चयनित ग्रामों में स्वास्थ्य, आवागमन, संचार, पेयजल, सिंचाई सहित अन्य सभी सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। उन्होंने किसानों की कृषि भूमि में सुधार कर उन्हें कृषि एवं फलोद्यान संबंधी योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नक्सल प्रभावित ग्रामों के निर्माण एवं विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति अंजू अरूण कुमार विष्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस.एस. ठाकुर, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डी.एस. बघेल, कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाय, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री रवि डेहरिया, कृषि उपसंचालक श्री अश्विनी झारिया, राज्य समन्वयक तेजस्विनी परियोजना श्री यशवंत सोनवानी, जिला परियोजना समन्वयक अजीविका मिशन श्रीमति मीना परते सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।