थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया व स्टाफ ने हैड कॉस्टेबल रोहित तेवतिया के सहारनपुर स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया
हैड कॉस्टेबल रोहित तेवतिया में हमेशा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अपराध उन्मूलन अभियान में सार्थक भूमिका निभाते हुए अपराधियों को सबक सिखाया व कई बार मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गोली से घायल हुए और अपने ड्यूटी एवं फर्ज को बखूबी निभाया
मुजफ्फरनगर।थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने हैड कॉस्टेबल रोहित तेवतिया के सहारनपुर स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय की हेड कांस्टेबल रोहित तेवतिया वर्ष 2015 से मुजफ्फरनगर में तैनात थे और यह भी उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान में सार्थक भूमिका निभाते हुए अपराधियों को सबक सिखाया व कई बार मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गोली से घायल हुए और अपने ड्यूटी एवं फर्ज को बखूबी निभाया।आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया व वर्ग वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह की मौजूदगी में पुलिस स्टाफ और ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने कहा कि हैड कांस्टेबल रोहित तेवतिया ने हमेशा एक टीम वर्क भावना के साथ काम किया जो काम उनको सौपा गया उसमे अग्रणीय भूमिका भी निभाई है। उनके स्थानांतरण की खबर से स्टाफ में निराशा का माहौल है। समारोह में सभी ने उनके सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। थाने में उनके योगदान को याद करते हुए उनके साथीगण भावुक हो गए।इस विदाई समारोह में पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहा।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए। क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें सच्चा जनसेवक बताया। फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़