जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ एशिया प्रसिद्ध मिट्टी का भीमगढ़ बांध पानी से भरा,3 गेट खोले गए
जिला सिवनी से 48 किलोमीटर दूर बना एशिया प्रसिद्ध मिट्टी के बांध(संजय सरोवर बांध)में लगातार तीव्र वर्षा होने से अधिक पानी का भराव हुआ और डेम का जलस्तर 519.10मीटर पहुचने पर शनिवार की रात्रि 8 बजे से 3 गेट खोले गए तब जाकर 15 हजार घन मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है
सिवनी सहित छिंदवाड़ा जिले में हुई बारिश के चलते बेनगंगा नदी के जल स्तर में अचानक व्रद्धि होने से भीमगढ़ डेम का जलस्तर 519.10 मीटर होने के कारण 25 सितंबर शनिवार रात्रि को 8 बजे सायरन बजाकर डेम के 3 गेट खोल दिए गए इन गेटों से 15 हजार घन मीटर पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है भीमगढ़ डेम का फूल टैंक लेवल 519.38 मीटर है जिला प्रशासन व डेम डिवीजन के अधिकारियों ने बांध के गेट खोले जाने के पहले ही बेनगंगा के निचले इलाकों के नागरिकों को सतर्क कर दिया और नदी तट पर नही जाने की चेतावनी भी जारी कर दी
इस वर्ष बरसात के समय में यह दूसरी बार है जब भीमगढ़ डेम के गेट खोले गए हैं इस बारिश जल स्रोत भर गए हैं लेकिन इन दिनों बरस रहे पानी से धान की फसल खराब होना शुरू हो गई है धान कीड़ो की शिकायत देखने को मिल रही है