गौ सेवा समिति ने गौशाला में गौ पूजन के साथ पूर्णिमा का पर्व मनाया।
अमलोह(अजय कुमार)
गौ सेवा समिति के अध्यक्ष भूषण सूद, अमलोह द्वारा श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह में संरक्षक प्रेम चंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव धीर और सहसचिव सुंदर लाल झट्टा के नेतृत्व में पूर्णिमा का पर्व गौ पूजन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौशाला मंदिर के पुजारी पंडित रविंदर रवि ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक भूषण शर्मा, स्वर्णजीत सिंह, अजय कुमार, श्री राम मंदिर के कोषाध्यक्ष शिव कुमार गोयल, दिनेश कुमार गोयल, सुरेश लुटवा, अशोक कुमार गुप्ता, सेवानिवृत्त सीडीपीओ मंजू सूद और कियाश सूद आदि उपस्थित थे। बाद में खीर और फलों का प्रसाद वितरित किया गया।
फोटो कैप्शन: अध्यक्ष भूषण सूद, प्रेम चंद शर्मा और अन्य गौ पूजन करते हुए।