किशोर कुमार दुर्ग छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज नेशनल
शिक्षक दिवस के अवसर पर वैशाली नगर का माहौल शिक्षकों के सम्मान से गूंज उठा।
सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ के नेतृत्व में वैशाली नगर के गुरुनानक नगर मैरिज हॉल में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर के करीब 500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
50 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों ने इस आयोजन में भाग लिया और अपने अनुभव साझा कर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। समारोह में शामिल शिक्षकों ने समाज निर्माण में अपनी भूमिका को लेकर गर्व और उत्साह व्यक्त किया।
इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने अपने संबोधन में कहा
शिक्षक ही समाज की रीढ़ होते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान सबसे अहम है। ऐसे आयोजनों से शिक्षकों का उत्साह बढ़ता है और वे शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा पाते हैं।
विशेष मंच पर शिक्षकों को सम्मान-पत्र, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट से शिक्षकों के प्रति समाज का सम्मान स्पष्ट झलक उठा।
यह आयोजन सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि शिक्षकों के प्रति समाज की श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है। इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ और उनकी टीम ने शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया और समाज को यह संदेश दिया कि शिक्षकों की भूमिका ही समाज की असली ताकत है।