छुटमलपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र की चौकी मुजफ्फराबाद के ग्राम मुजफ्फराबाद में बिजली घर के पीछे कुलदीप के खेत में राजवीर पुत्र सिंगारू का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। परिजनों के अनुसार, राजवीर कल दोपहर लकड़ी लेने के लिए खेत की ओर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। चिंतित परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रातभर कोई सुराग नहीं मिला। सुबह परिजन जंगल की ओर उसे ढूंढने निकले, तभी उन्हें सूचना मिली कि बिजली घर के पीछे एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने शव की शिनाख्त राजवीर के रूप में की। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। फतेहपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। इस घटना ने ग्राम मुजफ्फराबाद और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़