दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बीडर में सोमवार की रात पारंपरिक धूमधाम के साथ श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत भवन परिसर में बने भव्य मंच पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
शुभारंभ अवसर पर युवा समाजसेवी हेमंत पटेल मुख्य अतिथि के रूप में तथा रजखड़ गांव के प्रधान प्रतिनिधि एवं प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान हनुमान के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके बाद रामलीला की पहली प्रस्तुति नारद मोह का जीवंत मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया गया।
मुख्य अतिथि हेमंत पटेल ने कहा कि बीडर गांव में रामलीला आयोजन की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है और युवाओं की भागीदारी से इसका स्वरूप और भी भव्य होता जा रहा है। विशिष्ट अतिथि बृजेश कुशवाहा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक मूल्यों एवं धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं।
आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजपाल सिंह, उपाध्यक्ष नीरज पटेल, सचिव मंगल सिंह, कोषाध्यक्ष नारद पटेल (पूर्व प्रधान), संरक्षक श्रवण कुमार, सहसंरक्षक अनिल मौर्य एडवोकेट के साथ ही सुधीर पटेल, प्रेमशंकर पटेल, शुभम पटेल, रामबहादुर, तेजप्रताप, बृजकिशोर कुशवाहा, सदानंद, रजनीश पटेल, जसवंत कुमार, रामानंद, राजेश पटेल, रामजीत और श्यामजी कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह