अलवर से ब्यूरो चीफ गजानंद शर्मा की रिपोर्ट:-
आई जी की अगवानी में व्यस्त रही पुलिस हो गई लूट
रोड में तहसील रोड पर नगर पालिका के थैंक्यू बोर्ड के पास बुधवार को दिनदहाड़े बैंक कलेक्शन एजेंट से ₹200000 की लूट हो गई रोड पर चलते हुए बाइक पर आए बदमाशों ने पहले कलेक्शन एजेंट के सिर में डंडा मारकर उसकी बाइक को गिराया जैसे ही कलेक्शन एजेंट गिरा उसकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया और उसके पास से ₹200000 का बैग लूट ले गए पीड़ित बैंक कर्मी युद्धवीर सिंह बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट है वह आस-पास के गांव से बैंक धारकों से पैसा कलेक्ट कर दोपहर करीब 1:00 बजे वापस बहरोड बैंक शाखा में आ रहा था नगरपालिका का थैंक्यू बोर्ड के पास बाइक पर दो बदमाश आए और उसे लूट ले गए
घटना के समय आईजी हवा सिंह घुमरिया व भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी भी घटना के समय बहरोड़ नीमराना में ही थे पुलिस के उच्चाधिकारी उस समय नीमराणा में गैंगस्टर पपला गुर्जर के साथ ही बदमाश को गिरफ्तार करने के मामले में पहुंचे थे इसी दौरान नीमराणा से करीब 15 किलोमीटर दूर बदमाश करीब ₹200000 लूट ले गए