इंडियन टीवी न्यूज़
दिनेश श्रीवास्तव
जनपद श्रावस्ती :- पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित बुधवार परेड का क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मिलित रिक्रूट आरक्षियों व अधिकारी/कर्मचारीगण को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने जलहेतु प्रेरित करते हुए सामूहिक दौड़ कराई गई तथा अनुशासन व एकरूपता बढ़ाने हेतु टोलीवार ड्रिल अभ्यास कराया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा *प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व उच्च आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा रजिस्टरों की जांच की गई तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को *अनुशासन, कर्तव्यपरायणता व समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।