शामली से बड़ी खबर – नितिश चौधरी बने P. News India के नए ब्यूरो चीफ़, शुभकामनाओं का लगा तांता
शामली।
शामली जनपद में पत्रकारिता के क्षेत्र से एक ख़ुशी की खबर सामने आई है। नितिश चौधरी को P. News India का ब्यूरो चीफ़ नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उन्हें बधाइयाँ देना शुरू कर दिया।
नितिश चौधरी को यह पद मिलने पर सूरज कौशिक, अजीत श्रीवास्तव, अविनाश शर्मा, अमन कौशिक, अरविंद कौशिक, प्रवीण निवाल, सुमित कौशिक मनोज शोकिन सिद्दीकी अवनीश शर्मा सहित सभी छोटे-बड़े भाईयों ने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। सभी ने आशा व्यक्त की कि नितिश चौधरी अपनी नई जिम्मेदारी को ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ निभाएंगे।
INDIAN TV NEWS
सूरज कौशिक जिला प्रभारी शामली
लोगों ने कहा कि उनकी नियुक्ति से स्थानीय पत्रकारिता को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।