नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
नशा-मुक्त झारखंड की दिशा में बड़ा कदम
हजारीबाग: हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) झारखंड ज़ोन ने संयुक्त रूप से नशा रोकथाम अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान राज्य और जिला दोनों स्तरों पर चलाया जाएगा, जिसमें एनसीबी, हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट और अन्य संबंधित विभाग और सामाजिक संस्थाएं एक साथ मिलकर काम करेंगे।
एनसीबी और ट्रस्ट की संयुक्त पहल
हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट की टीम ने गुरुवार को एनसीबी झारखंड ज़ोन के हेड राणा प्रताप यादव से मुलाकात की। बैठक में राज्य और जिला स्तर पर नशा रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। ट्रस्ट ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए अपने चल रहे अभियानों की जानकारी देते हुए एनसीबी के साथ सहयोग की इच्छा जताई।
एनसीबी ने सराहा ट्रस्ट का प्रयास
एनसीबी जोनल हेड राणा प्रताप यादव ने ट्रस्ट के सामाजिक प्रयासों की सराहना की और नशा उन्मूलन अभियान में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि एनसीबी पहले से ही राज्य भर में नशा के खिलाफ लगातार काम कर रहा है और सामाजिक संगठनों की भागीदारी से अभियान और अधिक प्रभावी होगा।