नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
दारू थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन की बड़ी कार्रवाई
हजारीबाग: दारू थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन के नेतृत्व में आज दिनांक 11 दिसम्बर 2025 को दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
-पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई: अतुल कुमार देव, पिता रामरक्षा देव, सा0 पुनाई, थाना दारू, जिला हजारीबाग को G(LEO) Case- 129/14 धारा 5/19 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।
चेक बाउंस मामले में कार्रवाई : खागेश्वर साहू, पिता स्व0 चांदो साव, सा0 झुमरा, थाना दारू, जिला हजारीबाग को Case- 1297/17 TR- 1001/17 धारा 138 NI act के तहत माननीय सर्वोच्च न्यायलय न्यू दिल्ली द्वारा दोष सिद्ध वारंटी के आधार पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।