
शासकीय स्नातक महाविद्यालय जबेरा में कुछ भी व्यवस्थित नहीं चल रहा है। वजह है कि एक तो यह कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे है वही उनकी मनमानी से सभी लोग त्रस्त हैं। हालात यह है कि 5 दिन से प्राचार्य कालेज नहीं पहुंच रहे हैं और प्राचार्य कक्ष बंद रहने से कोई भी प्रोफेसर व शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करवा पा रहे हैं। वहीं प्राचार्य कक्ष बंद रहने से पूरे कॉलेज परिसर के सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हुए हैं। कॉलेज में लगातार अव्यवस्थाएं रहने से सभी परेशान हैं और इसकी शिकायत भी कई बार करने के बावजूद भी कोई प्रभावी कदम उच्चाधिकारियों द्वारा नहीं उठाया गया है। बता दें कि बीते कुछ माहों से अव्यवस्थाओं का आलम कॉलेज में व्याप्त है जिससे विद्यार्थियों का अध्ययन भी प्रभावित हो रहा है, कई प्रोफेसरों ने खुलकर अपनी बात रखी यहां तक कि जनप्रतिनिधियों तक भी शिकायत पहुंचाई बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं होना विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है।