जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
सिवनी विधायक कि पहल पर प्रारंभ हुआ सोमवारी चौक का सौंदर्यकरण कार्य
जिला सिवनी,सोमवारी चोंक सौंदर्यकरण कार्य सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जी के प्रयास से शुरू हुआ जिसे आज दिनांक 5जनवरी को दोपहर 3बजे सोमवारी चौक, भेरौगंज सिवनी मे प्रस्तावित बनने वाले गार्डन का ले आउट कर उसका सीमांकन कार्य किया गया जिसे एक-दो दिन मे निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायगा
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद सिवनी के मुख्य अधिकारी नवनीत पांडे, निर्माण एजेंसी के अभिषेक गांधी, सहायक इंजी. संतोष तिवारी, कुंज बिहारी व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व निर्माण एजेंसी के लोग थे उपस्थित
उलेखनीय है कि नगर सौंदर्यकरण और विकास को लेकर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन समय समय पर नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुचकर नगर विकास और समस्याओ के निराकरण कि समीक्षा करते रहते है ताकि सिवनी का विकास और सौंदर्यकरण कार्य मे कोई अवरोध ना हो पाए