प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश..
डिण्डौरी: हम जियें भी तो जियें कैसे…कलेक्टर महोदय से नौकरी दिलाने लगाई गुहार।
विकलांग ने नौकारी के लिए जिला प्रशासन से लगाई गुहार………………
विगत दिनों शहपुरा विकासखण्ड ग्राम बस्तरा निवासी मोतीसिहं पिता जयसिहं गोड 31वर्ष ने जनसुनवाई में आवेदन पत्र देकर नौकरी दिलाने जिला प्रशासन से मांग की है। मोतीसिंह के द्वारा दिये गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि मैं विकलांग हूँ, जिसका मेडिकल सर्टिफिकेट 60 प्रतिशत है। मैं 12वीं उत्तीर्ण हूँ व कम्प्यूटर डिप्लोमा डी.सी.ए. है। विकलांगता की वजह से मैं मेहनत मजदूरी का काम नहीं कर सकता और मेरे माता-पिता बूढ़े हो गये है, साथ ही मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, जिसकी वजह से मुझे बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अभी मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूँ।
वहीं भविष्य में माता-पिता के न रहने के पष्चात मेरा क्या होगा। मोतीसिंह का कहना कि ऐसे में हम जियें भी तोे कैसे, आगे का सहारा मेरा कोन होगा। पीड़ित मोतीसिहं ने कलेक्टर महोदय से अपनी दयनीय स्थिति बताते हुए योग्यता अनुसार नौकरी दिलाने की मांग की है।