
*लोकेशन- राजनांदगांव*,
*प्रशिक्षण के बाद मिला रोजगार – राजनांदगांव,*
*राजनांदगांव*-
प्रथम हॉस्पिटैलिटी प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव बैच क्रमांक 20 के स्टूडेंट्स को छुईखदान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाशचंद तारम के द्वारा ऑफर लेटर वितरण किया गया। छुईखदान बिहान कार्यक्रम से नरेश कुमार कुम्हरे ने युवाओं को जॉब का महत्व समझाया तथा जॉब हेतु प्रेरित किया।
सर्वप्रथम प्रथम हॉस्पिटैलिटी प्रशिक्षण केंद्र, राजनांदगांव सेंटर हेड सुभाष डोंगरे सर ने प्रथम के कार्यक्रम सविस्तर जानकारी दी। छुईखदान विकासखंड के छात्र रविन्द्र, करन, पिलेश्वर, सावित्री, रोशनी, सुष्मिता को ऑफर लेटर दिया गया, सभी स्टूडेंट्स मुख्यपालन अधिकारी के समक्ष ऑनलाइन ट्रेनिंग का अनुभव साझा किया। इन स्टूडेंट्स का *Hotal raintree hi teach sity Hyderabad में 10,000 रुपये तथा आवास / भोजन सुविधा के साथ प्लेसमेंट हुआ है।*
इस अवसर पर प्रथम हाँस्पिटैलिटी प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव से सुभाष डोंगरे धनेश्वर साहू, रेखलाल कौशिक, उपस्थित रहे। इस कार्य में रामप्रवेश कुमार तथा अलोक कुमार का सहयोग रहा।