*डिंडौरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम:जिले भर में सोलह हजार प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का कराया गृह प्रवेश*

डिंडौरी जनपद पंचायत के निगवानी गांव में आज जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण ग्रामीणों के सामने किया गया।
जिला पंचायत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिले भर में लगभग सोलह हजार हितग्राही जो कि सात जनपद पंचायत क्षेत्रों की ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया गया है।
कार्यक्रम स्थल निगवानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही राम कृपाल धुर्वे का गृह प्रवेश पूरे विधि विधान के साथ आज कराया गया। गृह प्रवेश के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह,

जिला पंचायत सीईओ अंजू अरुण विश्वकर्मा मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को संबोधित करते हुये कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देन है कि आज लोगो को पक्के मकान मिल रहे हैं।
अब ग्रामीणों का सपना पूरा हो रहा है। प्रदेश सरकार भी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। कांग्रेस के शासन काल में गरीबों का पैसा दलाल खा जाते थे हितग्राहियों तक पैसा मोदी सरकार द्वारा भेजा जा रहा है उनके खाते में। वह उसका उपयोग स्वयं कर रहे हैं। निगवानी ग्राम में आज 86 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जनपद अध्यक्ष देववती वालरे, स्नेहलता ठाकुर, शक्ति परस्ते, ग्रामीण आजीविका जिला प्रबंधक मीना परते, जनपद सीईओ गणेश पांडेय, भाजपा नेता जय सिंह मरावी, महेश धूमकेती, सुशील राय सहित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
_इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश_